मौसम अपडेट:बीकानेर में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत,कब आयेगा प्री-मॉनसून

0
बीकानेर बुलेटिन





पिछले एक सप्ताह से जिले में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस दौरान जहां दिन के तापमान  में करीब 10 से 11 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.

वहीं आने वाले 48 घंटों तक प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की इसी तरह कड़ी परीक्षा लेगी लेकिन 11 जून के बाद होने वाली प्री-मानसून की बारिश लोगों को इस भीषण गर्मी और उमस से राहत देती हुई नजर आएगी.

बीते दिन कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान

 बीकानेर 42.5 डिग्री, चूरू 44.2 डिग्री,श्रीगंगानगर 45.8 डिग्री, फलौदी 41.8 डिग्री रहा दिन का तापमान।

दिन के साथ ही रात की भीषण उमस ने भी लोगों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का औसत तापमान करीब 28 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

बहरहाल, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में इसी तरह भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जून दोपहर बाद प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*