बीकानेर महापौर सुशीला कँवर ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बीकानेर में गजनेर रोड स्थित मजार को लेकर उपजे तनाव के बाद प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाहियों को दोषपूर्ण व झुठा बताया है। महापौर सुशीला कँवर ने आज जिला कलेक्टर मेहता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। वही अपने द्वारा दिये गए ज्ञापन में महापौर ने प्रशासन से मांग भी की है वास्तविक तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर के सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों और इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे और साथ ही विद्वेषपूर्व और प्रतिष्टित लोगों खिलाफ जो झूठे मुकदमें दर्ज हुए उन्हें वापस लेने का आदेश जारी किया जावे।