बीकानेर@ आज शहर के हृदय स्थल कोटगेट क्षेत्र में देखने को मिला। जब एक एक निजी कम्पनी के डिलीवरी बॉय का मोबाइल कोटगेट स्थित रेलवे क्रासिंग पर गिर गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान जगदीश व विक्रम को गश्त के दौरान महंगा मोबाईल मिला। मोबाइल पर डॉयल नम्बरों के आधार पर मालिक की पहचान कर मोबाइल के मालिक को सूचित कर उसे मोबाइल वापस सौंपा गया। इस दौरान एएसआई गिरधारी लाल मीणा व एचसी गोपालसिंह, मधुसूदन और मदप छिंपा मौजूद रहे। डिलीवरी बॉय जावेद असलम ने सभी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों का आभार जताया।
बीकानेर:ऑन ड्यूटी मिली अमानत,होमगार्ड ने दिखाई ईमानदारी
May 27, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags