सदर थाना क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में एक उपचाराधीन मरीज की जेब से रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी बज्जू निवासी अर्जुनराम पुत्र पोलाराम विश्रोई का कहना है कि गत 16 मई की रात्रि को ट्रोमा सेंटर उपचाराधीन था। परिवादी ने बताया कि 16 मई को मध्यरात्रि 2 से 4 बजे बीच उसकी शर्ट में रखे पचास हजार रुपये, आधार कार्ड व डायरी कोई व्यक्ति चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।