बीकानेर:अब 15 मिनटों में कोरोना की होगी जाँच

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में जल्द ही संदिग्ध कोविड-19 रोगियों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होगा। टेस्ट किट से 15-30 मिनट में पता चल जाएगा कि व्यक्ति में एंटीजन मौजूद है या नहीं। इसे लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में शहरी क्षेत्र के लैब तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया गया। दो दिन चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समस्त ग्रामीण एलटी, नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में नाक से स्वैब लेकर किट से जांच की जाती है, जिससे 15-30 मिनट में ही रिजल्ट आ जाता है। अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो इसकी विश्वसनीयता लगभग 100 प्रतिशत है। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन के उद्देश्य से रैपिड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश गुप्ता ने किए जाने वाले टेस्ट की बारीकियों के बारे में बताया। प्रशिक्षक एपिडेमोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ अमित गोठवाल, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन प्रवीण ठाकुर, रिड़मल राम बिश्नोई, राजेश मोदी, अनुपम पारीक ने किट के उपयोग की तकनीकी जानकारी दी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*