बीकानेर, 27 मई । जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के कार्यों को पुनः प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमत संख्या के आधार पर अधिकतम श्रमिकों का नियोजन हो। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ग्रेवल सड़क, खेल मैदान, नाडी आदि कार्यों के प्रस्ताव बनाए जाएं।
जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अनुमोदित कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 मई तक सभी परिवारों का पंजीयन करवाया जाए, जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के संविदा कार्मिक का परिवार पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला कलक्टर मेहता ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रारंभ किए गए ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के बारे में बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी कोविड प्रबंधन किया जाए। डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग हो तथा होम क्वारेन्टीन मरीजों पर नजर रखी जाए। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जाए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।