बीकानेर आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ गांधी नगर भाजपा कार्यालय के पास स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर वर्ग के परिवार जिनके पास लॉकडाउन की वजह से आमदनी का जरिया नहीं बचा है , ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क एवं भोजन वितरण किया ।
महापौर के निर्देशन में नगर निगम द्वारा भी लगातार इंद्रा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
महापौर ने बताया की नगर निगम स्तर पर तथा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मेरा प्रयास है की हमारे शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। एक दूसरे के सहयोग से हम इस महामारी के दौर से निकल सकते हैं। जो संस्थाएं ऐसे जनसहयोग के कार्य करना चाहते हैं, नगर निगम द्वारा इन सभी संस्थाओं को हरसंभव मदद की जाएगी।
इस दौरान अक्षयपात्र फाउंडेशन से प्रबंधक चंपाराम जी चौधरी, ललित जी जोशी तथा उनकी पूरी टीम मौजूद रही।