पान मसाला में मैग्नेशियम कार्बोनेट, रजनीगंधा, शिखर समेत 11 ब्रांड बैन

0
बीकानेर बुलेटिन






राज्य सरकार ने रजनीगंधा, पान पराग समेत 11 पान पसालों पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. झारखंड सरकार के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार की ओर जारी हुए इस आदेश के मुताबिक, इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिला. जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है.

हेमंत सोरेन सरकार ने रजनीगंधा, पान पराग समेत 11 पान पसालों पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इन मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की वजह से प्रतिबंध लगाया. दरअसल, झारखंड में 11 पान मसालों पर बैन 8 मई 2020 को लगाया था जिसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. झारखंड के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार ने इस आदेश को जारी किया है.

झारखंड सरकार के इस आदेश में कहा गया कि सरकार के इस आदेश का अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश में कहा गया है कि 2019-20 में प्रदेश के अलग-जिलों से 41 प्रकार के पान मसालों के ब्रांड सैंपल्स को लिया और उनको चेक किया गया था. जांच में इनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई थी. 



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*