बीकानेर:कल से एक दिन छोड़ कर आयेगा पानी देखे जोनवार वितरण प्रणाली

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर 26 अप्रैल जिले में प्रस्तावित नहरबंदी 22 मार्च से 28 मई तक चल रही है। 28 अप्रैल से पूर्णतः नहर बंदी का प्रभाव होने के कारण व उपलब्ध एकत्र जल मात्रा के अनुरूप शहर को 29 अप्रैल से एक दिन छोड़कर एक दिन जल वितरण किया जाना संभव होगा। सभी सम संख्या व विषम संख्या की तारीख को प्रस्तावित जल वितरण व्यवस्था जोनवार निम्नानुसार रहेगी।



जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला की अपील, मितव्ययता से करें पानी का उपयोग जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने नहर बंदी के दौरान पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करने तथा इसे व्यर्थ न बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जल का उपयोग मितव्ययता से करें जिससे विषम परिस्थितियों से बचा जा सके। अपने घर के शौचालय में डबल बटन की टंकी लगवाएं तथा छोटी आवश्यकता पर छोटा बटन एवं बड़ी आवश्यकता पर बड़ा बटन दबाकर पानी बचाए गिलास अथवा लोटे में पानी लेकर कुल्ला मजन करें। पानी के दुरुपयोग से बचे बर्तन साफ करने में सीमित जल का उपयोग करें जल की बचत हमारे सुखद भविष्य का निर्माण करेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*