बीकानेर में अचानक मौसम ने मिजाज बदला है। अभी अभी शहर में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हुई है । वहीं ग्रामीण अंचल में आँधी के बाद जबरदस्त बारिश हुई। कई गांवों में तेज आंधी के बाद ओले भी गिरे। मिली जानकारी अनुसार बज्जू, पलाना गांव में ओले गिरे वहीं दियातरा, बरसिंहसर, देशनोक में बारिश के समाचार मिले है।