Today report
Total sample- 1268
Morning positive- 339
Evening positive_76
Total positive- 415
बीकानेर में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीकानेर में दूसरी सूची राहत की दिखी अभी कोरोना के 76 मामलों की पुष्टि हुई है। वही सुबह की रिपोर्ट में339 संक्रिमित आये आज कम पॉजिटिव आने का कारण भी सेम्पल से लग रहा आज 12768 सेम्पल लिये गये जिसमे कुल 415 पॉजिटिव आये।
आज आए संक्रमित मरीज लूणकरणसर, रानी बाजार, गुसाईसर, जगदे वाला, बीकानेर स्टेशन, खडला, हल्दीराम प्याऊ, कॉलोनी जे डी मगरा, जेएनवी कॉलोनी, पलाना, शिवबाड़ी, पवन पुरी, करणी नगर बंगला नगर, इंदिरा कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, नोखा, डुप्लेक्स कॉलोनी, बरसिंगसर, सुभाषपुरा, कमला कॉलोनी, बड़ा बाजार, चौधरी कॉलोनी, बैंक स्ट्रीट, आरटीसी कॉलोनी, खाजूवाला, पुलिस लाइन आदि इन क्षेत्रों से आये है।