बीकानेर के उप नगर गंगाशहर के महावीर कल्याण भवन में गौतम सेवा ट्रस्ट ,गंगाशहर , बीकानेर (महिला मंडल) द्वारा होली फाग उत्सव कान्हा संघ गुलाब के फूलों व गुलाल से होली खेली गई। जिसमें रूपा महाराज रंगा टीम द्वारा फागणिया भजनों द्वारा प्रस्तुति दी गई। जोशी मोहल्ला में महावीर कल्याण भवन में काफी संख्या में महिलाओं ने कान्हा संग होली खेली और सभी सखी सहेलियों ने होली की शुभकामनाएं दी। जिसमें जी .एस टी ग्रुप ( महिला मंडल) से सीमा जोशी, लीला पंचारिया, संगीता उपाध्याय, मैना पंचारिया, आरती पंचारिया, भावना पानेचा, इंदु जोशी, इमरती जोशी, पूजा उपाध्याय, आदि ने मिलकर कान्हा संग गुलाब के फूलों की होली खेली और एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई दी ।