बीकानेर 14 मार्च@ आमजन की लापरवाही के साथ लगातार शादी सामारोह की धुम के बीच बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के अभाव में कोरोना अपने पांव पसार रहा है। बीकानेर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार गंगाशहर, भीनासर, रानी बाजार से पॉजिटिव आये है। आज Total sample 492 लिए गए थें।