सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच सारस्वत इलेवन अर्जुनसर तथा दूसरा मैच सारस्वत टाइगर ने जीता

0
बीकानेर बुलेटिन


सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार पांचवें वर्ष SPL-5 का शुभारंभ सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में मुख्य अतिथि खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वा द्वारा क्रिकेट बाल खेलकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, शेरेरां पुर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वा, शिव सारस्वत मुंडसर, गिरधारी तावनियां बिग्गा, शिव सारस्वत गुंसाईसर, अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत तथा आयोजन सचिव मुकेश ओझा उपस्थित थे।

आयोजन समिति अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां ने बताया कि एसपीएल पंचम के लिए सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा तथा राजकुमार गुरावा बेरासर मुख्य प्रायोजक तथा ताराचंद सारस्वत भाजपा देहात जिलाध्यक्ष, पंकज ओझा फ्लोरिडा, शिव सारस्वा मुंडसर, भवानी सारस्वत राजेरां, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर प्रायोजक के तौर पर सहयोग कर रहे हैं। उद्घाटन मैच से पहले सारस्वत प्रीमियर लीग एसपीएल प्रथम के संस्थापक सचिव रहे दिवंगत गजानंद सारस्वत कपूरीसर के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

आयोजन सचिव मुकेश ओझा ने बताया कि उद्घाटन मैच सारस्वत इलेवन अर्जुनसर तथा वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर के मध्य खेला गया। सारस्वत इलेवन कप्तान गजानंद सारस्वत द्वारा टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग का चयन किया गया। इसीप्रकार से दूसरा मैच एलएनओ इलेवन तथा सारस्वत टाइगर के मध्य खेला गया।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद औझा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता सात फरवरी तक आयोजित की जा रही है। सेमीफाइनल तक सभी मैच सोलह ओवर तक खेले जायेंगें। फाइनल मैच बीस ओवर का खेल जायेगा। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष दीनदयाल ओझइया, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सारस्वत धीरेरां, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में संरक्षक मनोज सारस्वा पुनरासर, संरक्षक ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, संरक्षक किशनलाल सारस्वा शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ उपाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, पुर्व आयोजन सचिव मनोज ओझा, अशोक औझा नापासर, पवन कायल, भगवानदेव सारस्वत, भैरुंरतन शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, मुकेश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में सारस्वत कुण्डीय समाज के गणमान्य सजातीयगण उपस्थित हुए।

आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक उद्घाटन मैच में पहले खेलते हुए वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर ने निर्धारित 16 ओवर में 03 विकेट पर 138 बनाये। 139 लक्ष्य पाने उतरी सारस्वत इलेवन अर्जुनसर की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम के नियमित अंतराल पर विकट गिरते रहे परन्तु 14.3 ओवर में छह विकेट पर निर्धारित लक्ष्य 139 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

सारस्वत इलेवन अर्जुनसर के आलराउंडर राधेश्याम सारस्वत द्वारा उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 59 रन बनाने पर प्रायोजक प्रतिनिधि गिरधारी तावनियां बिग्गा, संरक्षक किशन लाल सारस्वा शेरेरां तथा सह प्रायोजक मुरलीधर गुरावा सुरजनससर द्वारा मैन ओफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं दूसरा मैच सारस्वत टाइगर एवं एलएनओ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सारस्वत टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 05 विकेट पर 154 रन बनाये। लक्षमन सारस्वत ने कप्तानी पारी खेलते हुए चार गगनचुंबी छक्कों के साथ 12 गेंद पर 33 रन बनाये और अंत तक आऊट नहीं हुए। जवाब में एलएनओ इलेवन की पुरी टीम 12.4 ओवर में 70 रन पर ही आलआऊट हो गई। मैन ऑफ द मैच सरस टाईगर के अग्रसेन सारस्वत को 02 विकेट चटकाने, 02 कैच पकड़ने तथा 15 गेंद पर 27 रन बनाकर आलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।

“02 फरवरी को होंगें 03 मैच”

आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी को तीन मैच खेले जायेंगें। पहला मैच जीआर ग्रुप संग एचआर ग्रुप, दुसरा मैच आजाद युवा क्लब कपुरीसर संग सारस्वत स्टार बीनादेसर तथा तीसरा मैच परशुराम फाइटर संग सारस्वत होस्टल टीम के बीच खेला जायेगा।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*