बीकानेर। बिछुड़े बच्चों से मां-बाप के मिलन का समय अब नजदीक आ गया है। अपराधियों के खिलाफ विभिन्न अभियान चलाकर तहलका मचा चुकी एसपी प्रीति चंद्रा ने अब अपने दिल के टुकड़ों से जुदा हो चुके मां बाप को उनके गुमशुदा बच्चों से मिलाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में यह अभियान चलेगा। बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने आज एक बैठक आयोजित कर टीमें गठित करते हुए दिशा निर्देश जारी किए। 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान का नाम मिलाप-1 रखा गया है। एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि पूरे जिले में थाना स्तरीय टीमें गठित की गई है।
एक एडीशनल एसपी व मानव तस्करी व गुमशुदा प्रकोष्ठ के सीआई विकास विश्नोई इस अभियान के प्रभारी रहेंगे। एसपी चंद्रा ने बताया कि जिले में इस तरह के 12 केस हैं, जो गुमशुदा होने की डेट पर नाबालिग थे। इनमें 2013-14 में दो बच्चियां गुम हुईं, वहीं एक बच्चा हाल ही में खाजूवाला से गुम हुआ। इसके अतिरिक्त जो भी गुम हुए उन मामलों में अपहरण के मुकदमें दर्ज हैं। मिलाप-1 अभियान का उद्देश्य ऐसे सभी बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाना है।
वहीं अभियान के प्रभारी विकास विश्नोई ने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी थानों पर एक-एक पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम में थाना स्टाफ सहित एएसटीयू के सदस्य शामिल रहेंगे। गुमशुदा से संबंधित जानकारी देने के लिए 1088 पर कॉल किया जा सकता है।
एसपी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में एएसपी किरण पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, किरण सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, अरविंद आचार्य सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, शारदा चौधरी, बालिका गृह बीकानेर, डॉ प्रभा भार्गव, सदस्य, जिला विशेष किशोर पुलिस ईकाई, विजय लक्ष्मी जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन बीकानेर शामिल थे।