समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 19 फरवरी से रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में शुरू की गई जिसमें प्रत्येक दिन 2 मैच खेले गए आज 24 फरवरी को फाइनल मैच Feb 11 और जय महाकाल टीम के बीच में खेला गया जिसमें Feb 11 ने मैच जीता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोल कंट्रोलर सुभाष जी मुटरेजा, पंजाबी महासभा अध्यक्ष नरेश चुग, फल सब्जी मंडी बीकानेर अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, व्यवसाई एवं समाजसेवी रवि चावला, युवा समाजसेवी नरेश खत्री, लयाल पब्लिक के डायरेक्टर विपिन जी पोपली, जयपुर रोड स्थित वैष्णो मंदिर माता मंदिर के अध्यक्ष सुरेश जी खिवानी, पंजाबी महासभा संस्थापक गौतमलाल जी खिवानी, पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष किशन जी चावला, श्री साईं इन्वेस्टर के डायरेक्टर निखिल चावला थे ।