कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने किया राष्ट्रीय राजस्थानी संगोष्ठी के पोस्टर का लोकार्पण
एमजीएसयू बीकानेर के राजस्थानी विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 फरवरी, 2021(शनिवार) को होने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (वेबिनार) के पोस्टर का लोकार्पण बुधवार को कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक संजय धवन, प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल व आयोजन सचिव डॉ मेघना शर्मा ने कुलपति सचिवालय में किया।
संगोष्ठी में देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, चिंतक व शिक्षाविद् "नई शिक्षा नीति और मातृभाषा उन्नयन" विषय पर अपनी बात रखेंगे।
आयोजन सचिव, एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से संपादित होने वाली इस संगोष्ठी में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास, केंद्रीय साहित्य अकादमी की राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक श्री मधु आचार्य आशावादी, कोलकाता के समाजसेवी - राजस्थानी विचारक जयप्रकाश सेठिया, बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक श्री गजेसिंह राजपुरोहित, मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, शब्दश्री संस्थान की अध्यक्ष सुश्री मोनिका गौड़ सहित अन्य विद्वान मंच से अपनी बात रखेंगे।
आइक्यूएसी निदेशक प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी को अजमेर राजकीय महाविद्यालय के राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत व्यास, सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के डॉ सुरेश साल्वी, व राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शिवदान सिंह झोलावास, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ राजेंद्र बारहठ व डॉ गौरीशंकर प्रजापत भी संबोधित करेंगे। संगोष्ठी के समन्वयक राजस्थानी साहित्यकार डॉ नमामी शंकर आचार्य व सह समन्वयक राजेश चौधरी रहेंगे।