अक्कासर-संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज क्षेत्र के किसानों ने गजनेर रेलवे स्टेशन पर चार घंटे शांति पूर्वक रेल गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन किया पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा ओर किसान कालू राम सियाग ने बताया कि जब तक सरकार अपनी जिद नही छोड़ेगी तब तक हम हमारे दिल्ली में बैठे किसानों के आव्हान पर चलते रहेंगे सियाग ने बताया कि पहले हमने चक्का जाम करवाया अब अगर हमें अगले कदम में प्लेन को रोकने को कहेंगे तो वो भी हम रोकने की कोशिश करेंगे ।इस बीच किसान रेल की पटरियों के बीच बैठकर नारे बाजी करते रहे।विरोध प्रदर्शन के बीच आर पी एफ व गजनेर पुलिस हेड कानि पारस गिला अपनी टीम सहित मौजूद रहे। इस अवसर पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, अक्कासर सरपंच प्रतिनिधि सुंदर राठी,पूर्व सरपंच भोलासर मांगीलाल नायक,कालू सियाग,लक्ष्मण सिंह भाटी,रूपाराम गोदारा, गणेश कूकना,राजा राम,राजेश,इमरान मालिया और बहुत सारे किसानों ने भाग लिया।