आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला आगरा थाना क्षेत्र डौकी के गांव पवावली का है. यहां पर रविवार रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया. सुबह उठकर हल्ला मचा दिया कि पति ने फांसी लगा ली. दरअसल, पवावली निवासी 28 वर्षीय राकेश की शादी 8 वर्ष पहले पूनम से हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार सुबह पूनम ने हल्ला मचाया कि रात को पति ने फांसी लगा ली. हल्ला सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव वाले शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस को राकेश की मौत पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पत्नी पूनम को हिरासत में लिया गया. छानबीन में पता चला कि तीन साल से उसकी दोस्ती मनसुखपुरा निवासी सोनू से है. वह हलवाई है. एक रिश्तेदार की शादी में खाना बनाने आया था. पूनम से वहां पर मुलाकात हुई थी. दोनों में प्रेम हो गया. राकेश को इसकी जानकारी थी. वह आए दिन क्लेश किया करता था. रविवार को सोनू घर पर आया था. राकेश समय से पहले लौट आया. उसे घर पर देखकर उसने बवाल किया. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला और सुबह होने पर हल्ला कर दिया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली