बीकानेर, 2 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आॅन लाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी. पंवार ने बताया कि महामारी कोविड के कारण विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा आगामी कक्षा में प्रमोट किये जाने के प्रमाण पत्र जारी नही किये जाने तथा शिक्षण संस्थानों की मान्यता जारी नहीें होने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।