लुटेरी बहू ने परिवार को नशीली खीर खिलाकर बेहोश किया, गहने व नकदी चुराए

0
बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. जयपुर में एक लुटेरी बहू का अनोखा मामला सामने आया है. घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी चुराने के लिए एक बहू ने खीर में नींद की गोलियां डालकर अपने पूरे परिवार को खिलाई. जब घर के सभी लोग नशीली खीर खाकर सो गए तब बहू ने जेवर व नकदी चुराकर पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी की मदद से छिपा दिए. सात दिन बाद पुलिस ने पड़ोसी दंपती को गिरफ्तार कर चुराए जेवर व नकदी बरामद की. पूछताछ में खुलासा हुआ चोरी की वारदात घर की बहू ने की है. इसके बाद पुलिस ने शातिर बहू को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. 

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मंजू मीणा (25) खेजरोली गांव, थाना गोविंदगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है. बीती 18 जनवरी को मंजू के जेठ राजेंद्र मीणा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वे देर रात घर में सो रहे थे. तब कमरे में रखे बक्से का ताला खोलकर किसी ने 40 हजार रुपए और कीमती सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए. पुलिस को चोरी की वारदात में घर के किसी सदस्य या पड़ोसी का हाथ होने का शक हुआ. तब गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत के निर्देशन में थानाप्रभारी रामकिशोर शर्मा ने वहां पहुंचकर पूछताछ शुरू की. कॉल डिटेल्स की जांच की. तब परिवादी राजेंद्र मीणा के छोटे भाई बजरंग की पत्नी मंजू और पड़ोसी महिला अंजू उर्फ राखी मीणा से बातचीत का पता चला. पुलिस ने मंजू व उसके पति कृष्ण मीणा को पकड़कर पूछताछ की तब उन्होंने चुराए गए गहने व नकदी उनके घर में छिपाकर रखने की जानकारी दी. पूछताछ में अंजू उर्फ राखी ने बताया कि बजरंग की पत्नी मंजू ने उसे कहा था कि वह उसे कुछ सामान लाकर देगी, जिसे छिपाकर रख लेना.



एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जेठ के गहने व रुपए चुराने के लालच में आरोपी मंजू ने 18 जनवरी को शाम को खीर बनाई. इनमें एक कटोरी में अपने लिए खीर निकाल ली. बाकी खीर में नींद की गोलियां मिला दी. वह खीर रात के खाने में परिवार के सभी लोगों को खिला दी. सबके सोने पर मंजू ने बक्से में रखे गहने व नकदी चुरा लिए और रात को ही पड़ोसी अंजू उर्फ राखी को सौंप दिए. राखी ने अपने पति कृष्ण की मदद से इन गहनों को छिपा दिया.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*