गंगाशहर शिववैली में बनेगा तीसरा अग्निशमन केंद्र, 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने की तैयारी

0

 




बीकानेर@  महापौर सुशीला कँवर ने बताया कि शिववैली में शहर का तीसरा अग्निशमन केंद्र एवं यहीं पर 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नये अग्निशमन केंद्र के लिए निविदा जारी की गयी है।


महापौर ने बताया कि वर्तमान में शहर में 2 अग्निशमन केंद्र है जो की मुरलीधर कॉलोनी एवं बीछवाल में स्थित है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार एवं जयपुर रोड तथा गंगाशहर के इलाकों में आग लग जाने की स्थिति में अग्निशामक वाहन पहुँचने में समय भी लगता था।


भारी आग लग जाने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को पुन: जलराव हेतु वापस मुरलीधर अथवा बीछवाल जाना पड़ता था। महापौर ने कहा कि शिववैली में अग्निशमन केंद्र स्थापित हो जाने से मुख्य बाजारों एवं गंगाशहर, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार, सादुलगंज, जेएनवी कॉलोनी, मुख्य बाजार,चौधरी कॉलोनी एवं अन्य कई इलाकों में अनहोनी होने पर अग्निशामक वाहन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।


उन्होंने बताया कि शहर में पर्यवारण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शिववैली के पास करीब 2,78,897 स्क्वायर फीट लगभग 12 बीघा का सिटी लेवल पार्क वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत करवा लिया है। जल्द ही इस पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस पार्क को बहुत ही योजनाबद्ध एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।


नगर निगम की योजना के अनुसार 12 बीघा में फैले इस अत्याधुनिक पार्क में योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी बनाए जायेंगे साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु भी माकूल व्यवस्था की गयी है।  योजना प्रारूप के अनुसार पार्क में 74 चौपहिया वाहन तथा 136 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।


पार्क में नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त ई-टॉयलेट या सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण प्रस्तावित हैत्र पार्क के चारों तरफ भ्रमण पथ तथा बीच में फाउन्टेन अथवा अत्याधुनिक शिल्पकला से सुसज्‍िजत सर्किल का निर्माण करवाया जाएगा। गंगाशहर एवं आसपास के वाशिंदों के लिए यह पार्क वरदान साबित होगा।


वर्तमान में गंगाशहर एवं नजदीकी इलाके में ऐसा कोई भी पार्क नही है। पार्क के निर्माण से जहाँ गंगाशहर वासियों को ताजा एवं शुद्ध हवा मिलेगी वहीँ इस पार्क के विकास से रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।



 

गौरतलब है की हाल ही में 27 नवम्बर को महापौर के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संकल्प 2021 में टाउन लेवल पार्क एवं अग्निशमन केंद्र की घोषणा की थी। महापौर ने बताया की शहर के बीच अग्निशमन केंद्र एवं गंगाशहर तथा आस पास के वाशिंदों के लिए एक बड़े टाउन लेवल पार्क की जरूरत काफी समय से देखी जा रही थी।


इस पर काम करते हुए हमने ये दोनों प्रोजेक्ट अपने संकल्प 2021 में घोषित किये थे और 2 महीनों के भीतर ही इसे पूरा कर लिया गया है। अग्निशमन केंद्र की निविदा जारी कर दी गयी है जिसका भूमिपूजन एवं शिलान्यास आगामी दिनों में कर दिया जाएगा साथ ही टाउन लेवल पार्क भी वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत हो गया है।


जल्द ही निगम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पार्क के निर्माण कार्य की निविदा जारी की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*