यात्रियों की सुविधा हेतु 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

0
बीकानेर बुलेटिन





रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

1. 02444/02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 
गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.21 से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 10.55 बजे रवाना होकर 22.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 07.05 बजे रवाना होकर 18.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, पटौदी रोड, गुडगाॅव, दिल्ली कैंट व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

2. 04734/04733, श्रीगंगानगर-रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस
गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.02.21 से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से 01.45 बजे रवाना होकर 12.00 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.02.21 से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 12.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतोही, हिंदुमलकोट, पंजकोसी, अबोहर, पक्की, मलोट गिदरबाह बुलाना बठिण्डा घाडीबागी शेरगढ मनवाला कोटभक्तू बानगी निहालसिंह रामा रतनगढ कनकवाल कानावाली सुखचैन बारागुडा सिरसा बाजेकन सुचानकोटली जोधका डींग महुवाला भट्टू खाबरा कलां मंडी आदमपुर जेखोड खेड़ा न्यूलिकलां हिसार सतरोड मयार हांसी औरंगनगर जिताखेड़ा भवानी खेड़ा सुई भिवानी मनहेरू चरखी दादरी पटुवास महेराना झाडली सुधराना कोसली नांगल पठानी जाटूसाना व किशनगढ बालावास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*