पीबीएम के सीवरेज सिस्टम में सुधार के निर्देश,कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण

1 minute read
0

 


बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने अधीक्षक पीबीएम को निर्देश दिए कि पीबीएम की सीवरेज की जो वर्तमान व्यवस्था है इसमें तकनीकी रूप से कुछ सुधार की जरूरत है। ऐसे में एक्सपर्ट इंजीनियर से पूरे सीवरेज सिस्टम का तकमीना बनाया जाए और उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि पानी फर्श पर न रुके। सीवरेज सिस्टम से गंदगी की निकासी प्रोपर होनी चाहिए।


चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 9 दिसंबर से अब तक 1139 रोगी ओपीडी के रूप में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। पोस्ट कोविड में बुधवार को 151 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी विभागों की शल्य चिकित्सा हो रही है।


निरीक्षण के दौरान अधीक्षक पीबीएम ने बताया कि सभी विभागों में अब शल्य चिकित्सा का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है, वही अस्पताल के ओपीडी की सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। बुधवार को 3108 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण विभिन्न भागों में किया गया। दिसंबर माह में 43 लोगों की शल्य चिकित्सा भी गई। इसके अतिरिक्त आॅख, नाक, गला और न्यूरो से संबंधित मरीजों की भी शल्य चिकित्सा की गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*