डॉ. अर्पिता गुप्ता को नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया|

0

 


बीकानेर@ बीकानेर की समाज सेविका डॉ.अर्पिता गुप्ता को ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया| डॉ. गुप्ता को यह पद महामारी के समय पर भी महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने को लगातार किए जा रहे उनके प्रयासों को देखते हुए दिया गया है| डॉ.गुप्ता ने बताया की अपनी टीम द्वारा लॉकडाउन यूटिलिटी क्लासेज़, माइंड वॉर क्विज, वागीशा व ज्ञानंदा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देश भर के अलग-अलग राज्यों,शहरों व गांवो से लगभग 5000 महिलाएं व बच्चे उनसे जुड़े हैं,जिन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं|

ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय डायरेक्टर बरनाली शर्मा, राष्ट्रीय इंचार्ज मोहम्मद इकबाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा,शहनाज़ आहूजा, संस्थान के सहयोगी प्रसिद्ध अभिनेता रज़ा मुराद,अवतार गिल, राकेश बेदी, गुफी पेंटल सुरेंद्र पाल इत्यादि ने कार्यालय मे आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से डॉ. गुप्ता का इस पद पर चयन किया व अपनी शुभकामनाएं प्रेक्षित की।

डॉ गुप्ता ने भी संस्थान का आभार व्यक्त किया, वह आगे भी अपने देश के विकास में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहने का वचन दिया|

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*