बीकानेर@ जामसर पुलिस ने गशत के दोरान एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं। जामसर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। जामसर पुलिस ने एसपी के निर्देशों के तहत हैड कांस्टेबल बंशीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर गशत के लिए भेजा गया। इस दोरान नहरी पटड़ा के पास खारा की रोही में पुलिस को देखकर रामप्रताप पुत्र मोहनराम जाट उम्र 24 निवासी कतरियासर भागने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पकड़कर आरोपी से पूछताछ की और तलाशी ली तो आरोपी युवक के पास से अवैध पिस्टल मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। यह कार्रवाई करने वाला टीम में हैड कांस्टेबल बंशीलाल,अनिल कुमार,मुनीराम शामिल रहें।