बीकानेर:- चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

0

बीकानेर 09 दिसम्बर 2020
। महेश्वरी भवन, गौतम चौक, गंगाशहर- बीकानेर में अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैश्रेणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण जोशी (रिटायर्ड बी. डी .ओ.) बीकानेर, ट्रस्ट के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमाराम जोशी (LIC विकास अधिकारी) ट्र्स्ट के पूर्व अध्यक्ष जुगल उपाध्याय (नालियां) डॉ मोहनलाल जाजड़ा (छः न्यात अध्यक्ष,बीकानेर) हनुमानमल सांखी (अध्यक्ष, परिमंडल श्री कोलायतजी) सूरजमल उपाध्याय (भाजपा मंडल अध्यक्ष नोखा) रामकरण उपाध्याय, नोखा किशन लाल जाजड़ा (अध्यक्ष,हितकारिणी सभा, बीकानेर) टी.आर .उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार ) डॉ. गोरी शंकर जोशी(नागौर) गोरी शंकर उपाध्याय, सूरत मनीष जाजड़ा  (बीठनोक) पवन पंचारिया, सावरमल उपाध्याय (सींथल ) गोपाल जोशी (पुनास) और समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग व युवा टीम ने गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज के सभी ट्रस्टियों से किया हरिगोपाल को समर्थन देने की अपील की है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*