भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिला नया प्रकार

1 minute read
0

 


देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 20550 नए मामले, 26 हजार 572 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली: ब्रिटेन में सामने आया कोरोना का नया स्ट्रेन भारत को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. ब्रिटेन से भारत आए 20 लोग अब तक इस स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी इस संक्रमण से 6 लोग संक्रमित है लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी है.

इसमें दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8, nimhans में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने का पता चला है. वहीं NIBG कल्याणी - कोलकात्ता, NIV पुणे, IGIB दिल्ली में एक- एक सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है.


देश में कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं. अब रोजाना जितने मामने सामने आ रहे हैं. उससे ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 हजार 572 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 286 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार 853 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल दो लाख 62 हजार 272 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 98 लाख 34 हजार 141 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*