पांच पिस्टल, छह जिंदा कारतूस के साथ 5 गिरफ्तार, पुलिस ने इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई को भी पकड़ा

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पांच अवैध पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर जारी इस अभियान में जिला पुलिस की विशेष टीम ने नयाशहर,गंगाशहर,देशनोक, सेरुणा व जसरासर थानों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुक्ता प्रसाद निवासी अनिल विश्नोई, जसरासर निवासी बजरंगलाल, बंधडा नोखा निवासी हड़मानाराम, लालमदेसर निवासी मदनलाल व फतेहुपर सीकर निवासी कमलेश ढ़ाका को पकड़ा है। इनमें से अनिल विश्नोई आठ हजार रुपये का इनामी अभियुक्त है। जिसे मुखबिर की सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पिस्टल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि अनिल ने आसाम, नागालैण्ड, चंडीगढ़, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर व श्रीगंगानगर में फरारी काटी। वहीं बजरंग लाल तर्ड से एक अवैध पिस्टल बरामद की है। मदनलाल के पास से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले है। इसी प्रकार कमलेश ढाका से एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा हड़मानाराम जाट से एक अवैध देशी पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किये। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में शहर में ओर अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है।



इस टीम को मिली सफलता: पांच थानों की संयुक्त कार्यवाही में सीओ सदर शालिनी बजाज, जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह, देशनोक थानाधिकारी रूपाराम, सेरुण थानाधिकारी रामचन्द्र, कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह, जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार, उप निरीक्षण गौरव, हैड कानि साईबर सैल दीपक यादव, दिलीप सिंह, महावीर, मुकेश, अब्दुल भारी, नत्थाराम, सुरेन्द्र, सागरमल, कानि सत्तार, रोहिताश, गुलाम नबी, देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश, तेजाराम, रामदयाल मुखराम ,महेन्द्र,सीताराम, डीआर पूनमचंद व नरेन्द्र शामिल रहे।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*