बीकानेर। लाठी से वार कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में सोनगिरी कुंआ क्षेत्र के रहने वाले राहुल पारीक ने घनश्याम उर्फ भाणु व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 मार्च को नाल छोटी तलाई के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बंद फैक्ट्री को संभालने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पास के मकान में जोर-जोर से आवाज आ रही थी। इस पर प्रार्थी ने आवाज देकर कहा कि आप इतना शोर क्यों कर रहे है । जिस पर मकान से निकले आरोपितों ने प्रार्थी के लाठी से सिर पर जोरदार चोट मारी। जिससे प्रार्थी का सिर फट गया और अचेत होकर गिर गया। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद भी आरोपियों ने उसके शरीर पर वार किए और जेब से मोबाइल, सोने की चैन छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि पास के ही पड़ौसी उसे ले गया और इलाज करवाया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।