बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक बोलेरो को रूकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में मौजूद दोनो लोगों के पास से 100 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध अफीम मिलने पर बज्जू निवासी राजेशन थापन और रणजीतपुरा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।