बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में घरेलू गैस के रिसाव के बाद लगी आग में झुलसने से एक की मौत हो गई है। वहीं चार व्यक्ति घायल हुए हैं। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार गोड़ू के पास रामनिवास विश्नोई की ढ़ाणी में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ रोज पूर्व गृहिणी की मृत्यु हुई थी। उसी के बारह दिन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।
बज्जू थानाधिकारी राकेश स्वामी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव यानी लीकेज हुआ। जिसके बाद आग लग गई। पूरा छपरा ही आग की चपेट में आ गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच घायलों को पीबीएम ले जाया जा रहा है। इनमें से एक को सीधे पीबीएम भेजा गया, वहीं चार को सीएचसी से पीबीएम रेफर किया गया। कुछ अन्य सदस्य भी मामूली रूप से जले बताते हैं। 4 लोग पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे हैं टीम मारवाड़ जन सेवा समिति वह जीवनदायिनी सेवा समिति की टीम डॉक्टर स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ सभी अलर्ट हुए हैं डॉक्टर सीएमओ कपिल जी के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है