सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

0
बीकानेर बुलेटिन




सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन की जानिब से आयोजित फ्री एलडीसी और CET का बैच समाप्त होने पर समापन समारोह और पिछले बैच के कामयाब बच्चे जो सरकारी नौकरी लगे है उनके सम्मान का कार्यक्रम दिनाक 29.01.2023 को पीएसडी भवन जस्सूसर गेट के पास, बीकानेर में 10 बजे आयोजित किया जाएगा इसके अलावा इसमें मोटिवेशनल स्पीकर भी CET में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को मोटीवेट करेंगे।
     
NGO की जानिब से बच्चो के लिए इस्लामी क्विज हजरत अबूबकर क्विज कप, ख्वाजा गरीब नवाज क्विज कप में हिस्सा लेने वाले तमाम बच्चो को भी सर्टिफिकेट और डिक्शनरी दी जाएगी। तमाम स्टूडेंट्स जो इस कोचिंग में पढ़ चुके है या पढ़ना चाहते है । वो इस कार्यक्रम को अवश्य पधारें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*