शहर में फायरिंग, चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में आए दिन हो रही चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाओं के बीच अवैध हथियार जब्त करने का सिलसिला भी जारी है। पुलिस रोज एक-दो युवकों से अवैध हथियार जब्त कर रही है लेकिन इसका असर नजर नहीं आ रहा है। शहर में फायरिंग, चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गया है।

नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड के अभियान के तहत एक और युवक को देशी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसआई अशोक अदलान के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया है जो अवैध हथियार रखने वालों का पता लगा रही है। इसी टीम ने देवी सिंह सोलंकी पुत्र सांवर सिंह जाति राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी पारीक चौक को गिरफ्तार किया है। ये युवक जवाहर पार्क के पास अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। पूछताछ पर उसने सही जवाब नहीं दिया तो छानबीन की गई। उसके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार देशी कट्टा 12 बोर बरामद किया। उसके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पता लगाया जा रहा है कि उसे ये कट्टा कहां से मिला है। इसी तरह पुलिस आगे से आगे धरपकड़ कर रही है। इस कार्रवाई में एएसआई अशोक अदलान के अलावा, कांस्टेबल संजय, रामस्वरूप, धर्माराम शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*