बीकानेर । दो दिन पहले ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस संबंध में मृतक युवक के भाई खाजूवाला के चक 10 केजेडी निवासी कालूराम पुत्र बृजलाल नायक की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सुनील बीछवालस्थित शिव इण्डस्ट्रीज ( मिनरल वाटर ) बीकाजी चौराहे पर मजदूरी कार्य करता है । 17 सितंबर को वह फैक्ट्री से बाइक पर कोई काम जा रहा था । तभी तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर – ट्रॉली चालक ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर घायल हो गया । उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया