कमरे की छत्त गिरी, मलबे में दबने से एक जने की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




नाल पुलिस थाना क्षेत्र में कमरे की छत्त गिरने से एक जने की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई जयमलसर निवासी कानाराम नायक पुत्र हंसराज ने नाल थाना पुलिस को दी है। सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि बिजार्ड माइनर जयमलसर में प्रार्थी का खेत है। जहां सिंचाई के लिए पानी की डिग्गी बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक डिग्गी में में अत्यधिक पानी होने की वजह से उसके पास ही बने कमरे की छत्त नीचे गिर गई। 26 सितम्बर सवेरे तकरीबन छह बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाने में मर्ग दर्ज की है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*