शराब ठेके का विरोध,दो दिन से महिलाओं का आंदोलन, लगाया ताला

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के सोफिया शिवबाड़ी रोड पर शराब की दुकान को लेकर क्षेत्रवासी दो दिन से आन्दोलनरत है। जिसके विरोध में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि यहां पर पास में ही दुर्गा माता का मंदिर, स्कूल्स, गल्र्स हॉस्टल, कोचिंग सेन्टर, एस.बी.आई. ए. टी. एम. रिलायन्स फेस है। जिस के कारण विद्यार्थी, गृहणियां तथा वृद्धजनों का आवागमन रहता है। पूर्व में भी यहां एस. बी. आई. एटीएम के पास एक की दुकान खोली गई थी जिस पर मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शाराब की दुकान को हटाया गया था तथा इसी ठेकेदार की दुकान चलाना हास्पीटल के पीछे चल रही थी मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शराब की दुकान को हटा दिया था लेकिन अब पुनः इसी ठेकेदार द्वारा यहां पर शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा है। अगर शराब की दुकान खुलती है तो यहां माहौल खराब होकर झगडा होने एवं कानून व्यवस्था बिगडने की संभावना है। इसको देखते हुए यहां पर शराब की दुकान की अनुमति नहीं दे । प्रदर्शन में भाजपा पार्षद विकास सियाग के अलावा कांग्रेस के नेता व आसपास की कॉलोनियों के लोग शामिल रहे।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*