बीकानेर।जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 31 जुलाई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामलें में यह कार्रवाई की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान श्रीडूंगरगढ़ निवासी कालु पुत्र ओमप्रकाश भार्गव, गुसाईंसर निवासी विजय पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बता दे कि परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी बाइक से गुंसाईजी महाराज के मेले में धोक लगाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बुलेट बाइक व पिकअप पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया ओर गली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी।