अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नया शहर थाने में चौखुंटी गली नम्बर 11 के रहने वाले भूपेन्द्र धवल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शनिचर मंदिर पूगल फांटा बस स्टैंड के पास 21 जुलाई की रात की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई नरेन्द्र बाइक लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।