अज्ञात ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में नायकों का बास उदासर निवासी झंवराराम ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जुलाई 22 की रात को साढ़े नौ बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा मुकेश गाड़ी लेकर अपने ननिहाल गीगासर जा रहा था। इसी दौरान कोटड़ी रोड़ पर एक ट्रेक्टर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।