जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गौरव पथ पर ड्रैनेज चैम्बर की सफाई करते हुए पालिका के दो कार्मिक जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए तथा दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है। मौके पर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, मजदूर यूनियन अध्यक्ष सुभाष जावा सहित बड़ी संख्या में पालिककर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता भी तुरंत मौके पर पहुंच गए ।
ईओ भवानी शंकर व्यास ने बताया कि पालिका द्वारा कार्मिकों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए। है परन्तु व्यवहारिक रूप से वे असहज महसूस करते है तो प्रयोग नहीं करते है। इन्हें जागरूक करने के साथ ही ठेकेदार को पाबंद कर दिया गया है की आइंदा ऐसी लापरवाही नहीं बरती जाए।