राजस्थान:पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महँगा, गैस के दाम में भी...

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर: प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी सियासत का खेल जारी है. चुनाव खत्म होने का इंतजार देख रही तेल कम्पनियों ने 4 मई से अपने रंग दिखाने शुरू किए जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. कोरोना संकट के दौर में तेल कंपनियों ने 29 दिन से पेट्रोल डीज़ल जे दाम में वृद्धि शुरु कर दी है. आज जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and diesel prices) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं. बीकानेर में पेट्रोल 103 रुपये के पार हो गया है. यहां आज पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे की और डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में आंशिक रूप से फेरबदल किया है। कमर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत देते हुए इसका मूल्य 123 रुपये घटा दिया गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 822 यथावत रखी गई है।


पिछले 29 दिन में पेट्रोल 4.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है. पेट्रोल के दाम ₹103 को पार करते हुए 103.52 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीज़ल भी 96 रुपए के पार यानी 96.49 रुपए प्रति लीटर तक आ गया है. दरअसल केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 14 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी लेकिन यह राहत 'ऊंट के मुंह में जीरे' के समान रही.


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*