जयपुर में जनाजे के दौरान सड़क पर उतरी भारी भीड़
DM-CP ने साधी चुप्पी
एक तरफ राजस्थान में कोरोना मौत का तांडव मचा रहा है तो दूसरी तरफ इसे रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू लगा रही है. लकिन वहीं जयपुर में पुलिस की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों के जनसैलाब के बीच जनाजा निकाला जा रहा है. जयपुर के चारदीवारी में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई.
जानकारी के अनुसार, वाहिद मेमोरियल सोसाइटी के सदर जनाब हाजी रफत का सोमवार सुबह इंतकाल हो गया था. इनका जनाजा शाम को 5:30 बजे सूरजपोल गेट से नमाज के बाद घाटगेट कब्रिस्तान ले जाया गया. इस दौरान ये जन सैलाब उमड़ा.
इस भीड़ को रोकने में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पूरी तरह नाकाम दिखे. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने तो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पूरा मामला पुलिस का बता दिया. वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी फिलाल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।