कोरोना अपडेट:राहत दी आज रिकवरी ने,पर संक्रमित...

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोरोना अपना प्रभाव बढ़ाता ही जा रहा है। आज सुबह की पहली लिस्ट में 385 संक्रमित मरीज सामने आए वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 81
पॉजिटिव सामने आए हैं। इस तरह आज कुल पॉजिटिव हो चुके हैं। पर राहत मिली रिकवरी से 723 ।

Today report
Total samples -1543
Morning positive-385
Evening positive-81
Total positive-466
Today recover-723

कल बीकानेर में दोनों लिस्ट मिलाकर 864 संक्रमित मरीज सामने आये थे। वही एक सुखद खबर यह भी है की कल 794 मरीज रिकवर भी हुवे। हम सभी को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है । सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है सरकार के साथ-साथ हम सब को भी कोरोना को हराने के लिए पूरा प्रयास और सहयोग करना पड़ेगा। निश्चित ही हम यह जंग जीतेंगे। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क पहने, 2 गज की दूरी बनाए रखें और नियमित अंतराल के बाद हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*