बीकानेर:पत्रकारों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 18 मई। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार को पी.बी.एम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर  में पत्रकारों एवं जनसंपर्क कार्यालय के कार्मिकों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 80 लोगों के मंगल टीका लगाया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, आरसीएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता, पीबीएम अस्पताल के टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ. नवल गुप्ता, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य तथा बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पूर्व में पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाया गया था।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*