जयपुरः कुछ देर पहले जारी हुई गाइडलाइन को लेकर संशय बना हुआ है. अभी कुछ देर पहले ही गृह विभाग की और से नई गाइडलाइंस वायरल हुई थी, लेकिन इसके बाद गृह विभाग से जुड़े अधिकृत सूत्रों ने खुलासा करते हुए इसे वायरल बताया. वहीं बताया जा रहा है कि कुछ देर में गृह विभाग संशोधित गाइडलाइन जारी करेगा.
इससे पहले ये गृह विभाग ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस वायरल हुई थी. इसके अन्तर्गत प्रदेश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू, शाम 5 बजे बाजार बंद, शादि समारोह में सिर्फ 50 मेहमानों की अनुमति.अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति के वारेे में गाइडलाइंस वायरल हुई थी.
वहीं बुधवार को कोरोना को लेकर वायरल नई गाइडलाइंस के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही रेस्टोरेंट्स और क्लब संचालित होने, सार्वजनिक परिवहन सेवा में भी सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही सफर करने आदि गाइडलाइंस वायरल हुई थी.