इंदौर जिला प्रशासन ने कोविड -19 मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच 30 अप्रैल तक शादियों की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, "फिलहाल शादी समारोह के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि कोरोना संक्रमण का जोखिम अपने चरम पर है. लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घर परिवारों में होने वाले शादी-विवाह के आयोजनों को स्थगित करें और 30 अप्रैल तक घर में ही रहें."
प्रशासन का मानना है कि इससे कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी, क्योंकि शहर के अस्पताल अब मरीजों से पूरी तरह से भर चुके हैं और अस्पतालों की क्षमता अब पूरी हो चुकी है. कलेक्टर ने स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमित मरीजों दिए जाने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं. इस तरह की जरूरी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि कालाबाजारी के आरोप में पकड़े गए दो लोगों को एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तरह आरोपित किया गया है. कालाबाजारी करने वाला कोई अस्पताल हो या फिर दुकानदार किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.