बीकानेर। शुक्रवार को सूर्य सप्तमी पर शाकद्वीपीय समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। सूर्य भगवान की शोभायात्रा भजनों की प्रस्तुति व ऊंट-घोड़ों तथा डांडियों के साथ निकाली गई। सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति के प्रणव भोजक ने बताया कि लक्ष्मीनाथजी मंदिर से सूर्य भगवान सवारी का शुभारम्भ हुआ जो भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, आसानियों का चौक, जसोलाई, मोहता चौक, सेवगों के चौक, केसरदेसर मोहल्ला आदि मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंची। शोभायात्रा में बच्चे सूर्यभगवान, गणेश भगवान, पार्वती माता व रिद्धि-सिद्धि देवी देवताओं का स्वरूप धर कर शामिल हुए। लक्ष्मीनाथ मंदिर में सूर्य यज्ञ, सूर्य पूजा, सूर्य कथा और अभिषेक का आयोजन किया गया।