पूर्व पति व उसके साथियों पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व मंगलसूत्र छीन ले जाने का आरोप लगा है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिवादिया ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ ये गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादिया के अनुसार उसका पूर्व पति अपने दो मित्रों के साथ उसके घर आया, जहां चाकू की नोक पर तीनों ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी जाते जाते पीड़िता का मंगलसूत्र व पर्स में पड़े तीन हजार रुपए भी ले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 452, 506 व 382 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ पवन भदौरिया कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने पति को छोड़कर अन्य के साथ रह रही है। वहीं दोनों पक्षों में पहले भी मुकदमें हो चुके हैं।
पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत २१ दिसंबर को करीब साढ़े नौ बजे मैं अपने घर में अकेली थी, इसी दरमियान बदनियति से घर में घुस आये रोहित राजपुरोहित
ने मुझे दबोच लिया और जबरन खोटा काम किया, इसके बाद आरोपी ने घर के बाहर खड़े अपने दो साथियों को विष्णु और वेदप्रकाश को भी अंदर बुला लिया और धारदार चाकू मेरी
गर्दन पर रखकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। मैंने शोर शराबा मचाया तो मौहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये,तभी मेरा पति भी आ गया । इससे घबराकर आरोपी रोहित और उसके दोनों साथी
अपनी मोटर साईकिल मौके पर छोड़ कर भाग छूटे। पीडि़ता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद डरा धमकाकर आरोपियों ने मेरा पर्स और मंगलसूत्र भी छीन लिया। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है