बीकानेर@ पांचू पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि भेलू गांव निवासी नखत सिंह को साढ़े चार किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गश्त के दौरान नाथूसर रोड पर यह कार्रवाई की। जहां आरोपी सफेद कट्टे में अवैध डोडा पोस्त लिये जा रहा था। जिसकी तलाशी लेकर गिरफ्तार किया गया।